शिक्षाहरिद्वार

टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिले


हरिद्वार में टैबलेट वितरण के छठे चरण में आज राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में ऐमज़ॉन इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टेबलेट फोन प्रदान किए

यह टैबलेट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विशाल गर्ग जी के हाथों से प्रदान किये गए
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी को वातायन पुरुस्कार और क्रेम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्बारा शिक्षा प्रणाली में सुधारात्मक बदलाव के लिए सम्मानित किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास बहुत है शिक्षा पर सबका समान अधिकार है सभी को अपने स्तर से छोटे छोटे प्रयास राष्ट्रहित के लिए करने चाहिए एमेजॉन इंडिया के जिला प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि आजकल सूचना तथा संप्रेषण के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए टेब का सकारात्मक पहुलू बच्चों को सहायता कर सकता है।ऑन लाइन अध्ययन में इसकी उपयोगिता है ,,लेकिन बच्चो से यह कहना भी आवश्यक है कि टेब आपको तकनीकी रूप से आगे रख सकता है,,इसका जरूरत के आधार पर प्रयोग करें,ये मनोरंजन तथा इस पर अधिक समय व्यतीत करने के अवसर न दें,,खेल तथा शारारिक गतिविधियों में रुचि लें,,,
कार्यक्रम संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि
एमेजॉन इंडिया delivering smiles प्रोग्राम के तहत अब तक
छः विद्यालयों में 240 टैबलेट फोन निःशुल्क जरूरतमंद मेधावी छात्रों को दिए जा चुके हैं अमेजॉन इंडिया और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन इस प्रयास की सराहना की और बच्चो से टैबलेट का सद्प्रयोग करने को कहा,,स्कूल की प्रधानाचार्या भानु प्रताप शर्मा ने माननीय केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का नई शिक्षा नीति लाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं टेबलेट फोन का करें और अपना भविष्य उज्ज्वल करें,,
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर शाहिद चौहान जी औऱ अहमद इशाक ने बताया टैबलेट के बारे में विस्तार से बच्चो को जानकारी दी औऱ कहा किइन टैबलेट फोन के रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी,विद्यालय टैब लेब बनाकर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ दे सकता है ,,आशु चौधरी
ने एमेजॉन इंडिया का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को टेबलेट फोन उपलब्ध कराएं कार्यक्रम का संचालक रीमा गुप्ता ने किया कार्यक्रम में विनीत प्रताप चौहान , कमलेश शाह कलस्टर कोऑर्डिनेटर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से उपस्थित रहे,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button