युवा जागृति विचार मंच की स्मैक मुक्त युवा से राष्ट्र निर्माता युवा अभियान को सभी हरिद्वार वासियों सहित राजनीतिक दलों द्वारा स्वीकार किया गया एवं उन सभी ने विषय की गंभीरता को समझा और इसे अपनी घोषणापत्र में शामिल कर जन भावनाओं को स्वीकार किया हरिद्वार नगर की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने जागरूक मतदाता बन मतदान किया उन सभी का आभार एवं पुलिस प्रशासन का आभार जो युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में लगनी है वह इस नशे की गिरफ्त में आ रही है उनको इस घातक जहर से बचाने के लिए योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है जिसमें सरकार की महती भूमिका रहने वाली है प्रेस के माध्यम से हम चिकित्सा जगत से आग्रह करते हैं कि जो बच्चे एवं परिवार इसकी गिरफ्त से मुक्ति पाना चाहते हैं उनके परिवार को समुचित चिकित्सा सुविधा निशुल्क प्रदान करें उनको मानसिक परामर्श भी किया जाए संगठित अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के कारण युवा जागृति विचार मंच के सभी कार्यकर्ता नशा व्यापारियों के निशाने है किंतु पवित्र अभियान जारी रहेगा यदि एक को कुछ हुआ तो इस अभियान को अन्य दूसरे कार्यकर्ता जारी रखेंगे जल्दी आगामी कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा प्रेस वार्ता में विवेक कौशिक प्रवीण शर्मा मनीष चौहान दीपक गौनियाल हिमांशु राजपूत प्रेम शंकर राजपूत राजेश शर्मा अंकित शर्मा विकास प्रधान रजत त्रिपाठी तरुण चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Related Articles
Check Also
Close