कार्यकर्ता पूरे विश्वास के साथ काम करें :कैलाश विजयवर्गीय
आज विधानसभा रानीपुर के मुख्य चुनाव कार्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर मंत्रणा की। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस प्रकार से देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है उसी विश्वास के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं। लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताएं। हमें गर्व है कि पिछले दो कार्यकाल में जिस प्रकार से क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने अपने क्षेत्र में कई सौ करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, उन योजनाओं को एक बार पुनः जनता को याद दिलाना होगा। जिन लोगों तक सरकार के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं अन्य लाभ जो पहुंचाएं हैं उनको भी एक बार पुन: रिमार्क करना होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने असंभव सपनों को भी पूरा करने का काम किया है जो काम लोगों को चुनावी शिगूफा लगता था उस काम को पूरा करने का काम अगर किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर हो, केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य हो, कश्मीर में धारा 370 हो और कश्मीर के युवाओं को भारतीयता में की धारा में जोड़ना हो। यह सब काम मोदी जी के नेतृत्व में सफल हुए हैं। जिस जम्मू कश्मीर के अंदर वहां का युवा नौकरी की जगह बंदूके थामने में विश्वास करता था, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होता था, आज वह युवा वहां स्थापित सरकारी संस्थानों में नौकरियां पा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाएं दर्शा रहा है। भारतीय लोकतंत्र के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है। कश्मीर के अंदर सैकड़ो हिंदू मंदिरों को पुनर्जीवित करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
हम उत्तराखंड की बात करें यह सैन्य भूमि है यहां के परिवार जानते होंगे कि वन रैंक वन पेंशन की मांग कितने लंबे समय से चली आ रही थी जिसको पूर्व की सरकारों ने महत्व नहीं दिया। आज वह मोदी सरकार ने पूरा करके दिखाया है उत्तराखंड का पर्यटन बढे रोजगार बढे तीर्थाटन बढ़े। इस सब के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं मोदी सरकार ने यहां धरातल पर उतारी है ऑल वेदर रोड हो या ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन और अभी हाल ही के बजट में पर्वतमाला योजना जो लाई गई है इस सब के कारण उत्तराखंड में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि पिछले 100 वर्षों में भी कितने पर्यटक उत्तराखंड नहीं आए होंगे जितने आने वाले 10 वर्षों में उत्तराखंड में आएंगा। यहां का बढ़ता होटल व्यवसाय, तीर्थाटन एवं पर्यटन का आपसी तारतम्य निश्चित तौर पर उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि विधान सभा रानीपुर के अंदर एक मिनी भारत बसता है यहां के उद्योगों में काम करने वाले लोग विभिन्न प्रदेशों से काम करने के लिए आते हैं जो अच्छे माहौल सुदृढ़ बिजली पानी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण यहां बस गए हैं वह जानते हैं जितना काम पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार के समय में इस विधानसभा में हुआ है इतना कभी नहीं हुआ। हमने सुरक्षा भी दी है,हमने स्वास्थ्य भी दिया है, हमने शिक्षा भी दी है, हमने रोजगार भी दिया है, हमने व्यापार भी दिया है तो हमने साहस व सहारा भी दिया है।
बैठक में मुख्य चुनाव संयोजक बृजेश शर्मा चुनाव प्रभारी आशुतोष शर्मा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अमरीश शर्मा नागेंद्र राणा आशुतोष चक्रपाणि सभासद अशोक मेहता सभासद पंकज चौहान सभासद हरिओम चौहान उमेश पाठक महामंत्री आलोक चौहान अतुल वशिष्ठ पंकज चौहान पोलिंग एजेंट गौरव कपिल