Uncategorizedउत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

24 घंटे के भीतर ही थाना खानपुर पुलिस द्वारा किया गया नकबजनी का खुलासा


हरिद्वार। कस्बा खानपुर में अज्ञात चोरों द्वारा वादी श्री गौरव पुत्र आजाद नि0 ग्राम व थाना खानपुर, जिला हरिद्वार की दुकान के शटर को रात्रि में उखाड़कर दुकान के अन्दर घुसकर दुकान से हार्डवेयर का सामान व नकदी चोरी करने के सम्बन्ध में थाना खानपुर में अभियोग संख्या 123/22 धारा 380,457 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया था ।


घटना का अनावरण – उपरोक्त अपराध की घटना को मद्देनजर रखते हुये घटना का अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त गणों की तलाश / गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, व घटना का अविलम्ब अनावरण कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व चोरी हुए माल की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था, उपरोक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया, पुलिस टीमो के द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल के आस-पास के स्थानों व घटनास्थल से अन्दर व बाहर जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो का गहनता से विश्लेषण किया गया , थाना क्षेत्र व आस-पास बॉर्डर क्षेत्र के संदिग्धो व पुराने अपराधियो से पूछताछ की गयी व कुशल सुरागरसी-पतारसी के जरिए आज दिनांक 09/05/2022 को उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त अरुण पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम व थाना खानपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित दुकान स्वामी की दुकान से चोरी किया गया हार्ड वेयर का पूरा सामान व नकदी बरामद की गई।

बरामदगी का विवरण
(1)चोरी किया गया सामान में 33 डोल्चियां हेन्ड पम्प की, (2)-एक पुराना जैक, (3)- ट्रॉली में लगाने वाले कड़े-कुल 11, (4) -एक रस्सी रेशम की- करीब 50 मी0, (5) हथौड़ी लोहा कुल -3, (6) ग्रील डिजाइन डैकच्यून सैट कुल-7, (7 ) एक डिब्बा प्लास्टिक के भंवरकली(कड़े) पशुओं की नाक में डालने वाले कुल -75 पीस, (8) टीलर खुर्पा सेट 3 में- कुल -27 पीस, (9) ट्यूबेल का एक बैण्ड, (10) नकदी रुपये 4495।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- अरुण पुत्र मांगेराम नि0ग्राम व पोस्ट खानपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष ।

अपराध करने का तरीका व कारण
अभियुक्त अरुण गलत संगत में पड़ जाने के कारण नशे की ओर उन्मुख हो गया जिस कारण नशे का शौक पूरा करने के लिए उसके द्वारा आपराधिक कृत्य को अंजाम देना बताया गया।
पुलिस टीम का विवरण
1- अरविन्द रतूडी (थानाध्यक्ष खानपुर )
2- उ0नि0 विकास रावत
3- उ0नि0 नवीन सिंह चौहान ( चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
4- कानि0 अशोक कुमार
5- कानि0 बलवीर सिंह
6- हे0का0 प्रशि0 धर्मवीर सिंह
7- का0 381 सुधीर
8- चालक कुलदीप कुमार
9- हो0गा0 परवेज खान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button