उतरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसज एसोसिएयेशन हरिद्वार के द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया जिसमे सभी घटक सगठन के जिला अध्यक्ष व जिलामंत्री उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यकारणी से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानन्द नोटियाल प्रदेश महामंत्री मुकेश बहुगुणा , अनिल चौधरी, कुलदीप बिष्ट,मण्डलीय महामंत्री विपिन कुमार उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी के रूप में नामित ललित मोहन जोशी, विपिन कुमार की देखरेख में चुनाव सम्प्पन हुआ। जिला अध्यक्ष रेशम सिंह जिलामंत्री धर्मेंद्र सैनी के द्वारा कार्यकारणी भग करते हुए नई कार्यकारणी गठन करने के लिये कार्यवाही की अध्यक्ष पद पर कुल 04 नामांकन हुए जिसमे से 03 प्रत्याशियों के द्वारा आरटीओ विभाग में कार्यरत सईद अहमद जी को अपना समर्थन दिया एवं जिला महामंत्री पद पर रोहित कुमार शर्मा ने नामांकन किया ।
जिलामंत्री पद पर अन्य किसी विभाग के द्वारा नामांकन नहीं हुआ जिस कारण शिक्षा विभाग में कार्यरत रोहित कुमार शर्मा निर्विरोध जिला मंत्री चुने गए एव सरक्षक पद पर रेशम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर स्वास्थ्य विभाग से मनोज नवानी कोषाध्यक्ष पद पर उद्यान विभाग से अमित ममगाईं उपाध्यक्ष पद पर नीरज त्यागी आयुर्वेदिक विभाग से वैभव दिक्षित संयुक्त मंत्री पद पर सिंचाई विभाग से प्रवीण सिंह एवं वन विभाग से दीपक नेगी संगठन मंत्री पर विजय सिंह राणा उद्योग विभाग साजिद अली अल्प बचत विभाग से आरती यादव शिक्षा विभाग से चंद्रशेखर सैनी निर्विरोध नामित हुए । सभागार में उपस्थित , इमरान अंसारी, संजय सागर, भूपेंद्र शर्मा, रवि कपूर NCC प्रदेश महासचिव, रवि अनिल, रविन्द्र रावत, मेहुल शर्मा, विमला रावत, प्रीति भटनागर, टीना नेगी, सन्तोषी नेगी, योगिता, जयवीर सिंह रावत ,अमित शर्मा,राजेशन कुमार, एस०एस० बिष्ट,सुभाष बिल्जवाँन, अनिल कुमार,नबाब सिंह आदि तमाम सदस्य उपस्थित रहे।