

हरिद्वार/बहादराबाद। अवगत कराना है कि दिनांक 10.12.2021 को वादी उ0नि0 शरद सिंह गौ स्क्वाड हरिद्वार के द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 448/21धारा 3,5,11 उ0गो0सं0अधि0 पंजीकृत किया गया जिसमें वांछित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में मुखबीर की सूचना पर अभि0 को मसकन से दिनांक 22.05.2022 गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त – वाजिद पुत्र मुम्त्याज निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार।
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 गजेन्द्र सिंह रावत।
2-का0 96 ना0पु0 विपिन सकलानी
3-का0-757 ना0पु0 सौरभ