अल्प संख्यक दिवस पर सीओ ट्रैफिक समेत हरिद्वार से कुल 03 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को मिला सम्मान

*
*अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित*
*उक्त के द्वारा संख्यक समुदाय के सदस्यों को कल्याण एवं उनके जनहित की रक्षा के लिए समय-समय पर किया गया जागरूक*
*अल्पसंख्यक समुदाय के पीड़ित व्यक्तियों की प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने में निभाई अहम भूमिका*
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए माननीय आयोग द्वारा हरिद्वार पुलिस से नामित 03 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त पुलिस अधिकारी एवं कमर्चारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के कल्याण एवं उनके हितों की रक्षा के लिये समय समय पर जन जागरूकता अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिये चलाए गए विकास कार्यों एवं उनके अधिकारों के समंध में अवगत कराया गया।
साथ ही माननीय राष्ट्रीय/राज्य अल्पसंख्यक आयोग तथा जनपद स्तर से अल्पसंख्यक समुदाय के पीड़ित व्यक्तियों के प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई गई।
सम्मानित पुलिस अधिकारीगण–
1-CO यातायात राकेश रावत
2-कांस्टेबल उमेश सिंह
3-महिला कांस्टेबल नीलम जोशी