– चयनित छात्रों को प्रबंधन ने दी बधाई
हरिद्वार/संदीप शर्मा
रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, हरिद्वार के 10 छात्रों का देश की जानी मानी फार्मा कंपनी मैक्लेओड्स फार्मास्युटिकल्स ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित किया है। प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और निदेशक वैभव शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि संस्थान छात्रों को आधुनिक और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मुहैय्या करा रहा है। बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट के तहत कंपनी ने पहले चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया। जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। बी. फार्मा सत्र 2023 के पास छात्रों मे स्नेहा शर्मा, प्रज्ञा चौहान, सौरभ का चयन ट्रेनी पद के लिए हुआ। डिप्लोमा फार्मेसी अंतिम वर्ष से नरेश कुमार, रोहित का चयन सुपर वाइजर ट्रेनी पद के लिए हुआ। पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल अंतिम वर्ष से अभय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, महिमा, साहिल अंसारी का चयन सुपर वाइजर ट्रेनी के पद पर हुआ। बीटेक अंतिम वर्ष इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से टिंकू कुमार का चयन इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ। कंपनी के मुंबई कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) गोविन्द सिंह और उनकी टीम ने छात्रों का एप्टीट्यूड टेस्ट व साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर आरए शर्मा, सूरज राजपूत, कुसुम लता, मनजीत सिंह, सचिन सिंह, अंकित कटारिया, आदि मौजुद रहे ।