corona 19कारोबारहरिद्वार

रिक्शा चलाकर व्यापारियों ने क्यों किया प्रदर्शन,जानिए पूरी खबर

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हर की पौड़ी से मनसा देवी रोपवे मार्ग तक मानव चलित रिक्शा चला कर अपना विरोध दर्ज किया इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने कहा कि आज से ही युवा व्यापारियों को लामबंद करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

अब शीघ्र ही व्यापारी देहरादून की और कुच करेगा और मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना लगाया जाएगा सिंघल ने कहा अब व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया है भीख मांगने से लेकर अब रिक्शा चलाने तक की नौबत आ गई है उसमें भी आलम यह है कि सवारी ही नहीं मिल पा रही है दुनिया मैं भारत पहला देश है जहां आदमी आदमी को खींचता है लेकिन यह सरकार व्यापारी को खींच रही है जिला महामंत्री संजय त्रिवाल कहां की आज एक ऐसा समय आ गया है जब सरकार के समुचित टैक्स अदा करने वाला राष्ट्र का संभ्रांत व्यापारी आज रिक्शा चलाने को मजबूर है दुकान के शटर खोलना फिर बंद करना एक तरह से ऐसा हो गया है जैसे व्यापारी व्यापार ना करके कोई अफीम या चरस स्मैक बेच रहा है दाने-दाने को लाखों का माल दुकानों में भरकर आज व्यापारी मोहताज हो चुका है आखिर वह करें तो क्या करे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की यही इच्छा व्यापारी अब चलाए रिक्शा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही कोविड नियमों के साथ साथ बाजार नहीं खुले और बॉर्डर सहित ट्रेनें नहीं खोली गई तो आखिरी रास्ता केवल आत्मदाह का बचता हैं विरोध करने‌ वालों युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा, श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार ‌मण्डल महामंत्री अतुल चौहान,सागर सक्सेना, सुनील कुमार,अजय रावल,बिट्टू सांई,सुरेश शाह,सतीश चौहान,संजीव सक्सेना, आयुष पाराशर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button