थाना झबरेड़ा
थाना झबरेड़ा में दर्ज मु0अ0सं0 802/22 धारा 379 भादवि में खोजबीन कर रही पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के आधार पर दो वाहन चोरों शाहिद पुत्र लतीफ लतीफ निवासी ग्राम सबरीपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर व साहिब पुत्र अब्दुल रहीम निवासी सिकरोढा थाना भगवानपुर को दबोचते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद की।
पुलिस टीम
1.उ0नि0 नरेंद्र सिंह रावत
2.का0 582 नीरज थापा
2.का0 1295 मोहित खंतवाल