आपको अवगत कराते हुये हर्ष हो रहा है कि गत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में दिनांक 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से निःशुल्क नौकरी मेले का आयोजन होनेे जा रहा है। जिसमें स्थानीय व अन्य राज्यों के छात्र-छात्रायें भी इस नौकरी मेले में रोजगार प्राप्त करने हेतु आ रहे हैं। यह मेला संस्थान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, कोरोना काल में दो वर्ष इसका आयोजन नहीं हो पाया था।
इसमंे मेले में प्रमुख कम्पनियां क्रमशः एसबीआई जनरल इंश्यारेन्श, हाईक एजूकेशन, जस्ट डायल, साहिबंधु फिनटैक सर्विस प्रा0 लि0, बजाज कैपिटल एवं उत्कर्ष स्मॉल फाईनैन्स बैंक छात्रों को रोजगार प्रदान करने आ रही है। एचईसी के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों/विश्वविद्यालयों के छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं। छात्र कॉलेज की वेबसाईट www.heccollege.edu.in पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्र्ेशन कर सकते हैं।