उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

10.85 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,जानिए

हरिद्वार।एसएसपी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्येवेक्षण में कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप दिनांक 11.12.2021 चौकी लंढौरा से ग्राम शिकारपुर को जाने वाले मार्ग के पास मुखबिर की सूचना पर स्प्लेंडर प्लस पर बाइक सवार दो अभियुक्त सचिन पुत्र बलवीर उम्र 25 वर्ष व अब्दुल रहीम उर्फ छोटा पुत्र जमील उम्र 30 वर्ष निवासी गण ग्राम शिकारपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को चैकिंग के दौरान पूछताछ की गयी जिसके द्वारा अपने कब्जे में अवैध स्मैक का रखा जाना स्वीकार किया गया। NDPS ACT के प्रावधानो के अन्तर्गत उक्त व्यक्ति की तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष ली गयी तलाशी लेने पर अभि0सचिन के कब्जे से 6.53 ग्राम स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अभियुक्त अब्दुल रहीम के कब्जे से 4.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

दोनों अभियुक्तों से कुल 10.85 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामदगी के आधार पर अभि0गणो के विरुध्द थाना हाजा हाजा पर मु0अ0स0 1162/2021 व 1163/21धारा 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभि0 उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तः-
1- सचिन पुत्र बलवीर उम्र 25 वर्ष
2अब्दुल रहीम उर्फ छोटा पुत्र जमील उम्र 30 वर्ष
निवासी गण ग्राम शिकारपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
बरामद माल का विवरणः
1- कुल 10.85ग्राम अवैध स्मैक
2-एक इलैक्ट्रानिक तराजू
3 एक स्प्लेंडर बाइक
पुलिस टीम का विवरणः
1 si लोकपाल परमार(प्रभारी चौकी लंढौरा)
2का1575 मनीष
3 का 360 अरुण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button