उत्तराखंडहरिद्वार

वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण हम सभी की नैतिकता : त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार ( जतिन शर्मा )

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय परिसर में हिमालय रक्षा समिति की ओर से आयोजित हरेला पर्व सप्ताह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पोंधारोपण किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल एवं जीवन बचाने के लिये हमे अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ साथ उसके संरक्षण की भी आवश्यकता है लेकिन यह तभी संभव है जब हम इसके प्रति जागरूक होंगे । उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों ही हमारे जीवन रक्षक है ।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह देश में विकास के दृष्टि से सड़के , नेशनल हाईवे आदि के बनने से पेड़ों का कटान तेजी से हो रहा है इसके लिए हमारी नैतिकता बनती है कि जितने पेड़ कट रहे हैं उससे अधिक पेड़ हमारे द्वारा लगाया जाए। जिससे पृथ्वी पर संतुलन बना रहे ।
इस अवसर पर हिमालय रक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कार्की ने कहा कि हमें अपने और अपने परिजनों के जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जब हम इस भावना से वृक्ष लगाएंगे तो उसका संरक्षण भी उसी भावना से करते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय विभाग के मुख्य अधिष्ठाता डॉ दीनानाथ शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक हीरा सिंह बिष्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं हिमालय रक्षा अभियान रक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कार्की का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरेला पर्व एक हरियाली से भरा पर्व है इसे विद्यालय में प्रति वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक हीरा सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य विजेंद्र शास्त्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारती सिंह, श्री राम दल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी, सभासद गरिमा सिंह , पुष्पराज, अनिमेष, चंद्र प्रकाश जोशी, मनीष कंबोज रुद्र रमन, अवनीश कुमार, जितेंद्र पांडे, अजय चौहान, शिवा चौहान, राजकुमार सिंह, नव दीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button