कारोबारहरिद्वार

पीडब्ल्यूडी के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,जानिए पूरी खबर

हरिद्वार।न्यू हरिद्वार चंद्रा चार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग की लचर कार्य पदत्ति को लेकर विरोध प्रदशन कर रोष प्रकट किया अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में अधूरे कार्यो के कारण व्यापारियों को काफी लम्बे समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दो वर्षों से अधिक समय से चंद्रा चार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्ये व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने सड़के टूटी व जरजर हालत में है बजट उपलब्ध होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की उदासीनता के चलते कार्ये अधर में लटके पडे है ।

उपाध्यक्ष अनुप सिद्धु ने कहा कि छेत्र में पार्किंग की बहुत समस्या है उसपर टूटी सड़को के कारण व्यपारियो और यहाँ आने वाले ग्राहकों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जिस्से व्यपारियो का व्यापार भी प्रभावित होता है । महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को मौखिक व लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी विभाग की लचर कार्य शैली के चलते इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिस के कारण व्यापारी काफी आक्रोश में है ।

कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि टूटी सड़को के कारण आए दिन छेत्र में दुर्घटनाए भी होती रहती है बरसात के मौसम में टूटी सड़को के कारण बुज़ुर्ग व बच्चो को बाजार में आने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है सभी व्यपारियो ने निर्णय लिया कि यदि दस दिन के भीतर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस समस्या को दूर करने के लिए कार्ये आरम्भ नही किया गया तो व्यापारी अधिकारियों का घिराव कर के उग्र प्रदशन को मजबूर होंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी ।
प्रदशन करने वालो में मुनीश गर्ग, राहुल अग्रवाल, बबलू सिंह, सुधीर गुप्ता , सतनाम भाटिया, हैदर नक़वी, सुरेंद्र अग्रवाल, पंकज अरोड़ा, योगेश वाधवा, विमल मल्होत्रा, प्रेम थापा, संजीव शर्मा, संजय दिवेदी, वुक्रम सिद्धु,
आदि व्यापारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button