
एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़
हरिद्वार। एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने सेक्ट रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मध्य हरिद्वार की पाॅश कालोनी गोविंदपुरी स्थित एक होटल में छापामारी कर सेक्स रैकेट संचालिका सहित 3 काॅलगर्ल व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। काॅलगर्ल पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश की हैं। जबकि गिरफ्तार युवकों में एक कनखल, एक ज्वालापुर व एक बिजनौर का रहने वाला है। सेक्ट नेटवर्क का संचालन जस्ट डायल के माध्यम से किया जा रहा था।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग सेल को जस्ट डायल के माध्यम से हरिद्वार में होटल से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी। बुधवार तड़के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं एसओजी ने गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा होटल पर छापेमारी कर होटल से सेक्स रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली के साथ तीन अन्य युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली सहित कई राज्यों में सक्रिय उमा उर्फ पूजा होटल किराए पर लेकर सैक्स रैकेट चला रही थी। हालांकि जस्ट डायल पर मसाज पार्लर और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी। लेकिन इसकी आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के साथ छापामरी में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।