भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार नगर से लगातार पांचवीं बार विधायक श्री मदन कौशिक के नेतृत्व में शंकराचार्य चौक पर पहुंचकर हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे कांवरियों पर पुष्प वर्षा की और उनका हरिद्वार में हाथ जोड़कर स्वागत किया इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जयघोष किया
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्रियों के निर्देशानुसार कावडियो पर पुष्प वर्षा की जा रही है उसी श्रृंखला में आज हरिद्वार में भी उन्होंने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की है उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में तपती धूप में अपने कंधों पर सैकड़ों लीटर जल लेकर ये लाखो शिवभक्त जिस प्रकार से हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं यह भगवान भोलेनाथ की दिव्य शक्ति का परिणाम है जिस प्रकार प्रतिवर्ष कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि आज तीर्थ नगरी पूरी भोलेमय हो चुकी है पूरा क्षेत्र भगवामय हो चुका है हर तरफ भोले ही भोले दिख रहे हैं हरिद्वार वासियों को भी उनकी सेवा करने का सुखद सौभाग्य मिल रहा है
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़, नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट तरुण नैयर राजेश शर्मा, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, मंडल महामंत्री सचिन बेनीवाल विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा तुशांक भट्ट सविता यादव मृदुला शास्त्री सिंघल विदित शर्मा पार्षद मनु सैनी सपना शर्मा धीरेंद्र गुप्ता सिद्धार्थ कौशिक विपिन मेहता पूनम माकन छवि त्यागी आदि उपस्थित रहे