अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार
जलालपुर स्थिति को जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बेहतर तरीके से संभालाः श्री महंत रविंद्र पुरी


- श्रीमहंत रविंद्रपुरी बोले उत्तराखंड शांत प्रदेेश, यहां पर नहीं वाद-विवाद
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांत प्रदेश है। यहां पर किसी भी प्रकार का वाद-विवाद नहीं है। भगवानपुर के डोडा जलालपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला। जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है।
प्रेस को जारी किए गए बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि भगवानपुर के जलालपुर मामले को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहतर तरीके से सुलझाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा न हो जाए। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। इसके साथ ही सभी संतो-महात्माओं को भी वहां से समझा बुझाकर वापस भेजा है।