
हरिद्वार में पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने हरिद्वार के एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में एक इंटीग्रेटेड कमेटी बनाई है।

मेला क्षेत्र की सभी पार्किंग के लिए कमेटी ही टेंडर जारी करेगी, साथ ही सभी पार्किंगों से मिलने वाला रेवेन्यू भी कमेटी के खाते में जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में सिंचाई विभाग के द्वारा चमगादड़ टापू पर बनाई गई पार्किंग के ठेके की नीलामी में बड़ी अनियमितता सामने आई थी। एसडीएम ने टेंडर प्रक्रिया की जांच की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। जल्द ही पार्किंग के टेंडर को निरस्त किया जा सकता है। लेकिन आगे टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए ही डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एडीएम की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड कमेटी बनाई है।