
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से चेकिंग हेतु जनपद के समस्त उच्च अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार,सहा.पुलिस अधी./ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चौकी रेल क्षेत्र में सेक्टर 2 ,आर्य नगर आदि स्थानों हेतु रवाना किया गया । इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21/01/2022को ऊंचापुल आर्य नगर एवं सेक्टर -2 दो अलग-अलग व्यक्तियों को अवैध देसी शराब बेचते हुए पकड़ा गया जिनके कब्जे से क्रमशः 53- 60 पव्वे देशी शराब जाफरान मय स्कूटी(मेस्ट्रो )नं.UK 17-9717 के बरामद किए गए जिन्हें अंतर्गत धारा 60 व60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया
गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बॉबी पुत्र गौतम उम्र 35 वर्ष निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार l
2-राहुल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नंबर 68 गली नंबर 3 खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार l
बरामदगी माल
1- अभियुक्त बॉबी से 60 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद व स्कूटी (मेस्ट्रो)न.UK17- 9717
2- अभियुक्त राहुल शर्मा से 53 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद
पुलिस टीम
1Siश्री प्रवीन रावत (चौकी प्रभारी रेल)
2-कॉन्स्टेबल आलोक नेगी
3-कॉन्स्टेबल गणेश तोमर
4- कांस्टेबलअमित गॉड
5- कांस्टेबल कुलानंद जोशी चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार l