हरिद्वार।रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल हरिद्वार
रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल हरिद्वार जनहित में सामाजिक कार्य तो करता ही रहता है अपितु समय-समय पर हमारे रीति-रिवाजों के अनुसार त्योहारों को भी बड़े ही उल्लास के साथ सभी क्लब सदस्यों के परिवारों सहित बड़ी धूमधाम से मनाता है। इसी क्रम में तीज पर विषेश पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी रोटेरियन ने बड़ी ही धूमधाम से तीज के गानों पर डांस किया तथा कुछ महिलाओं ने गीत भी गाए। इस अवसर पर
विभिन्न खेलों में भी सभी महिलाओं ने भाग लिया।
महिलाओं ने नृत्य व गीतों से सभी का मन मोहा ।
इस अवसर पर ब्यूटी क्वीन का खिताब नम्रता चौहान को दिया गया। पहली तीज क्वीन निशा अरोरा को चुना गया दूसरे स्थान पर नीलू गोयल रही।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन नीलम तोमर व मीनू मल्होत्रा ने किया व इस की रूपरेखा मोनिका अरोड़ा एवं आंचल लूथरा ने रची व विशेष योगदान दिया।
अंत मैं सभी सदस्यों ने तीज के पकवानों का लुफ्त उठाया, इस प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए अध्यक्ष अजीत तोमर व सचिव मनु मल्होत्रा कोषाध्यक्ष योगेंद्र सिंह व दीपक अरोरा का विशेष योगदान रहा।