हरकी पैड़ी क्षेत्र में घूम रहे थे आरोपित हरिद्वार: स्नान के दौरान यात्रियों का सामान चोरी करने की योजना बनाते हुए चोरों की एक टोली को पुलिस ने धर दबोचा। टोली में एक महिला भी शामिल है। आरोपितों के पास से तेजधार वाले पेपरकटर भी बरामद हुए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि एचसीपी राधाकृष्ण रतूड़ी अपने हमराह रवि पंत, अशोक सिंह व राजरानी के साथ गश्त कर रहे थे। जब वह गश्त करते हुए नाईघाट से सुभाषघाट की तरफ जा रह थे। मुखबिर ने सूचना दी कि तिरछे पुल के नीचे आड़ में एक महिला व तीन पुरूष बैठे है। वह बुद्ध पूर्णिमा स्नान के अवसर पर यात्रियों की भीड़ होने के चलते उनका सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को पकड़ लिया।
आरोपितों ने अपने नाम गोपाल उर्फ ध्रुवपाल, उमेश निवासी नरो थाना विजयगढ़ व प्रेम किशोर निवासी गांव बरौला थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ व महिला ने अपना नाम देवकी निवासी हिंदूपुरा थाना किसली जिला मैनपुरी बताया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह स्नान पर्वों पर हरिद्वार आकर यात्रियों का सामान चोरी करते हैं और फिर निकल जाते हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।