उत्तराखंडहरिद्वार

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की हुई बैठक

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत आदर्श गांवों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। खण्ड विकास अधिकारी लक्सर ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुक्कनपुर में शौचालय का निर्माण 15 दिन के भीतर हो जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि शौचालय का निर्माण दस दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अन्दरूनी सड़कों के बारे में पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि चार सड़कें बन गयी हैं। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियों का निर्माण भी कराया गया है। समाज कल्याण अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि सड़कों पर स्ट्रीट लाइट का कार्य उरेडा द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।


डॉ0 सौरभ गहरवार द्वारा ग्राम महतौली में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जल निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि भूमि चिह्नित कर ली गयी है, जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 15 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्र/स्कूलों में शौचालयों का निर्माण आगामी 20 अप्रैल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि अम्बेडकर चौक पर कूड़ा निस्तारण का कार्य चल रहा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य को 30 अप्रैल तक पूर्ण करा लिया जाये। अधिकारियों ने महतौली के अन्दरूनी सड़कों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी सड़कें बची हैं, उनको भी शीघ्रातिशीघ्र बनवायें।


मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में ग्राम आनेकी हेतमपुर में पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में जल संस्थान के अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध मंेे निविदा खुल गयी है, जिसका कार्यादेश आगामी 07 अप्रैल तक जारी करने के बाद कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को आगामी 15 अप्रैल तक कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि आनेकी हेतमपुर में 15 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। अन्दरूनी सड़कों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अन्दरूनी सड़कों का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा चुका है। सड़कों की स्ट्रीट लाइट के सम्बन्ध में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ये कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।


विकास खण्ड बहादराबाद के ग्राम पूरनपुर शाल्हापुर के सम्बन्ध में जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि पानी की व्यवस्था हेतु पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्दी ही टंकी का निर्माण करा दिया जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी 30 अप्रैल तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
नारसन विकास खण्ड के भगतोंवाली ग्राम की शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि ट्यूबवेल की बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा पाइप लाइन का कार्य आगामी मई,2022 तक पूर्ण हो जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को 30 अप्रैल2022 तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुरड़ी गांव में ट्यूबवेल की बोरिंग हो चुकी है।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने लाठरदेवा हूण, नारसन खुर्द, ठसका, हबीबपुर निवादा, बेलड़ी साल्हापुर, सिकम्दरपुर, अलावलपुर आदि आदर्श गांवों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुये प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, खण्ड विकास अधिकारीगण, जल संस्थान, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………….

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button