अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार
एक्सिस बैंक की शाखा का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

हरिद्वार। कनखल में एक्सिस बैंक की नई शाखा का शुभारंभ मंगलवार को किया गया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों को बधाई दी।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि एक्सिस बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अच्छा कार्य कर रहा है। डिजिटल बैंकिंग लेनदेन का कार्य लगभग सभी जगहों पर शुरू हो चुका है। एक्सिस बैंक इस कार्य को भी बेहतर ढंग से करने में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कनखल में नई शाखा का शुभारंभ कर ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने पर बैंक अधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर सर्किल हेड रघुवीर सिंह चौहान, क्लस्टर हेड मुकेश साहनी, शाखा प्रबंधक देवल शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहा।