उत्तराखंडचुनाव 2022राजनीतीहरिद्वार

स्वामी यतीश्वरानंद 20 हजार अधिक वोटों से जीतकर रचेंगे इतिहास: धामी


धनपुरा में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर उमड़ी भीड़ ने सीएम और प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद का किया भव्य स्वागत
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के प्रत्याशी 20 हजार अधिक वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे। यह दावा धनपुरा में खोले गए चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्तावों पर 100 करोड़ रुपये की पेयजल योजना, सैकड़ों सड़कें, मॉडल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, तटबंध, झूला पुल, दो स्वास्थ्य केंद्र, गन्ने का मूल्य 30 रुपये बढ़ाकर दिया। साथ ही गन्ने का बकाया और नए सत्र का भुगतान तत्काल जारी कराया। स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्तावक शेषराज सिंह सैनी बनें।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में नामांकन पत्र जमा किया। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक करते हुए प्रदेश की समृदिृध के लिए प्रार्थना की। नामांकन पत्र जमा करने के बाद मुख्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के चुनावी कार्यालय धनपुरा पहुंचे। जहां भारी संख्या में उमड़े जन सैलाब ने दोनों का फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया। जहां मुख्यमंत्री और स्वामी यतीश्वरानंद ने हवन करके कार्यालय का उद्घाटन किया और कामना की प्रदेश में 60 प्लस सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनें, ताकि प्रदेश का समुचित विकास हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद विधानसभा क्षेत्र के लिए चिंतित रहें। प्रदेश के किसानों का हित हो इसके लिए पहले तो बकाया भुगतान कराया और फिर 30 रूपये प्रति क्विंटल की वृदिृध कराकर मूल्य घोषित कराया। अब नए सत्र का भुगतान भी जल्द कराया। इसी के साथ पेयजल की योजना 100 करोड़ की तैयार कराकर धरातल पर उतारने का काम किया। हरिद्वारी रोड के साथ सैकड़ों सड़कें बनवाकर कई गावों को जोड़कर आवागमन सुगम कराया। उन्होंने कहा कि लालढांग में मॉडल कॉलेज, बहादरपुर जटट में डिग्री कॉलेज, दो पीएचसी, दो एंबुलेंस के साथ शिक्षा और चिकित्सा के लिए अनेक काम कराएं।
विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों की समस्या थी कि जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते थे, जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने सोलर फेसिंग लाइन की दीवार खड़ी करवाई।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यालय पर पहुंचे सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button