उत्तराखंडहरिद्वार

स्वामी आलोक गिरी ने किया जिम्नास्टिक में पदक जीतने वाली हरिद्वार की ईशिता सिंह और रागिनी को सम्मानित

प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी:स्वामी आलोक गिरी

हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि नेशनल जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप में इशिता और रागिनी ने रजत और कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे में प्रदेश का मान बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना जरूरी है। इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के मनोबल में वृद्धि होती है साथ भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित 9वीं डोरीलाल यादव मेमोरियल नेशनल इन्वीटिशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में देवभूमि जिमनास्टिक्स सेंटर हरिद्वार की छात्राओं इशिता सिंह और रागिनी ने अंडर 10 वर्ग और अंडर 12 वर्ग में सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

बुधवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी एवं सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जगजीतपुर के पीठाधीश्वर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने नेशनल जिमनास्टिक चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीतकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली छात्राओं इशिता सिंह और रागिनी को मंदिर में बुलाकर सम्मानित किया और उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित कर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वर्तमान में छात्राएं छात्रों से किसी भी तरह से कम नहीं है। छात्राओं में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हुई हैं। आवश्यकता उन्हें उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिए जाने की है। उन्होंने कहा कि इशिता सिंह और रागिनी ने प्रदेश की छात्राओं के लिए एक मिसाल कायम की है। अन्य छात्राओं को भी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्राओं के अभिभावक और कोच प्रियंका चैधरी का भी आभार जताया। देवभूमि जिम्नास्टिक सेंटर की कोच प्रियंका चैधरी ने कहा कि प्रदेश में जिम्नास्टिक्स का भविष्य उज्जवल है। लेकिन छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वे जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जिमनास्टिक के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेजों में भी जिमनास्टिक प्रशिक्षण के लिए निवेदन किया है। इस मौके पर श्रीमहंत केदारपुरी महाराज, स्वामी नीरज गिरी, स्वामी मनकामेश्वर गिरी, छात्राओं के परिजन सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button