उत्तराखंडहरिद्वार

खेलों से होता है शारिरिक और मानसिक विकास: अशोक शास्त्री

एमसीएस विद्यापीठ में हुआ दो दिवसीय एथलेटिक मीट, बास्केटबॉल एवं खो-खो स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। (एमसीएस) मूलचंद शास्त्री बाल विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल में दो दिवसीय एथलेटिक मीट, बास्केटबॉल एवं खो-खो स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो साल के बाद स्कूल के मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।


हाउस अल्बर्ट आइंस्टीन, रबिन्द्रनाथ टैगोर, महात्मा गाँधी, मार्टिन लूथर प्रतियोगियों ने सीनियर छात्र एवं सीनियर छात्राओं ने 100 मीटर की दौड़ एवं 400 मीटर की रिले दौड़ में बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से कक्षा-8 तक के बच्चों ने विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं और सब-जूनियर सेक्शन (कक्षा-3 से कक्षा-5 ) में 100 मीटर की दौड़ में दमखम दिखाया।


शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे चारों हाउस के प्रतिभागियों का मार्च पास्ट हुआ। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के संस्थाध्यक्ष अजय मलिक ने मार्च पास्ट में सलामी ली। सभी एथलिटों ने पूरे मनोयोग से खेलने और खेल को खेल की भावना से लेने का और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरी निष्ठा और ईमानदारी दिखाने की शपथ ली। इसके बाद विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।


एमएसीएस शिक्षण संस्थाओं की पैतृक संस्था ट्रस्ट के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहां थी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेना जरूरी है। खेल प्रतियोगिताओं से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने बच्चों से अपनी पूरी शक्ति से खलेने व किसी भी लालच में न आकर नियमों का और खेल भावना को बनाये रखने की आवश्यकता पर बहुत जोर दिया। विद्यालय की प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि ये प्रसन्नता की बात है कि विद्यालय शिक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद को बखूबी आयोजित करने में सफल हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं और विद्यार्थी एकजुट होकर खेलने के लिए तैयार है।

महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता जोशी और एमएम पीजी कॉलेज की निदेशिका डॉ. अल्पना शर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यालय अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चों पूरे जोशो खरोश के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं कड़ाके की ठंड के बीच भी बच्चे पूरे मनोयोग के साथ अपना दमखम दिखा रहे हैं। कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर भी जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में ऋतु सिंह, इन्द्रेश कुमार गौड़, विनीत कुमार अग्रवाल, राखी राणा, शिवानी जोशी, शिवानी गौड़, शमिता तिवारी, रूचि गुप्ता, टीना शर्मा, राहुल कश्यप, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, प्रिया भारद्वाज, मोहित वर्मा, सीमा रानी, अलीशा कोचर, शीतल रावत, चरणजीत कौर, हनी गुप्ता, खुशबू गुप्ता, मनीषा आहूजा, ममता बोहरा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, धीरज धीमान, पूजा मिश्रा, सारिका गुप्ता, शालिनी राणा आदि शामिल रहे।

रिजल्ट

सीनियर 100 मीटर छात्र अक्षत गुप्ता प्रथम
उज्जवल सिंह द्वितीय

छात्रा पलक सिंह प्रथम
वंदना चौहान द्वितीय
जूनियर छात्र:
100 मीटर दिव्यांश शर्मा प्रथम
जौंटी द्वितीय
जूनियर छात्रा:
अंशिका पत्रावाल प्रथम
प्रेरणा पुंडीर द्वितीय
सब जूनियर छात्र: १०० मीटर
राजा प्रथम
देव सिंह द्वितीय
सब जूनियर छात्रा: १०० मीटर
दिव्या प्रथम
खुशबू द्वितीय
रिले रेस: ४०० मीटर
मार्टिन लूथर हाउस ( आशीर्वाद सतलेवाल, प्रेम भूषण, प्रियांश, जयदीप) प्रथम
शॉट पुट: छात्र
अर्जुन भारद्वाज प्रथम
अथर्व रस्तोगी द्वितीय
शॉट पुट: छात्रा
आकांक्षा ध्यानी प्रथम
दृष्टि द्वितीय
लॉन्ग जंप: छात्र
अक्षत गुप्ता प्रथम
जयदीप कुमार द्वितीय
लॉन्ग जंप: छात्रा
वंदना चौहान प्रथम
समृद्धि द्वितीय
हाई जंप: छात्र
अथर्व रस्तोगी प्रथम
जयदीप कुमार द्वितीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button