उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

रोहित हत्याकांड का एसपी सिटी ने किया खुलासा,पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार।घटना का विवरण धाना कनखल पर दिनांक 20.06.2022 को वादिया मुन्नी देवी पत्नि सुभाष निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार द्वारा अपने पुत्र रोहित कुमार पुत्र सुभाष उम्र 19 वर्ष के घर से दिनांक 17.06.22 को बैट्री रिक्शा लेकर जाने तथा गुम हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी क्रमांक 18/2022 पंजीकृत करायी गयी घटना की सवेंदनशीलता के गम्भीर फुटबाल ग्राउंड मामले को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा सैकडों सी0सी0टी0वी0 फुटेज के माध्यम से गुमशुदा के सम्बन्ध में तलाश की गयी एंव मुखबिर मामूर किये गये। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गुमशुदा रोहित के साथ एक छोटे बच्चे के गुम होने का भी मामला सामने आया । जिसकी गुमशुदगी दिनांक 30.06.22 को उसके ममेरे भाई शेखर द्वारा दर्ज करायी गयी। सीसीटीवी के माध्यम से घटना में दो संदिग्ध लोगों की संलिप्तता प्रतीत हुयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा जगह जगह सीसीटीवी फुटेज व फोटो दिखाई गयी एंव गहन विवेचना व मुखबिरानों से पूछताछ की गयी तो संदिग्धों का नाम आकाश पुत्र स्व0 बबलू निवासी ग्राम जियापोता कनखल थाना कनखल हरिद्वार एंव सागर उर्फ गोला पुत्र सुशील निवासी ग्राम केहडा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार प्रकाश मे आये। तलाश व सुराग रसी पता रसी करने पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 1.7.2022 को आकाश पुत्र बबलू निवासी उपरोक्त को खोखरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दि० 17.06.22 को अपने एक अन्य साथी सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहडा कोतवाली लक्सर हरिद्वार के साथ मिलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास से रोहित को ई- रिक्शा किराये पर बुक करके गंगा मे बहकर आई लकडियों को निकालकर ले जाने की बात कहकर कनखल क्षेत्र मे शमशान घाट के सामने वाले पुल से मातृ सदन को जाने वाले कच्चे रास्ते पर गंगा किनारे ले गये वहां हमने रोहित को काले रंग के गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी तथा उसकी लाश को गंगा नदी मे तेज बहाव मे बहा दिया था तथा उसका ई-रिक्शा तथा मोबाइल फोन लूट लिए थे और मौके से फरार हो गये थे पकडे गये अभियुक्त आकाश की पहनी पेन्ट की जेब से मृतक रोहित का मोबाईल ओप्पो बरामद हुआ एंव निशानदेही पर गुमशुदा रोहित कुमार का ई-रिक्सा तथा जूते, कपडे एंव हत्या मे प्रयुक्त गमछा बरामद कराये गये है। अभिοगणो के विरूद्ध मु०अ०सं० 208/2022 धारा 364/302/201/292/34/411 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल सह अभियुक्त सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहडा कोतवाली लक्सर हरिद्वार की तलाश की जा रही है।

अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास

(1) मु0अ0सं0 483/22 धारा 4/25 A ACT धाना लक्सर

(2) मु0अ0सं0 208/2022 धारा 364/302/201/392/34/411 भादवि थाना कनखल ग्राम जियापोता कनखल थाना कनखल हरिद्वार।

गिरफ्तार अभि का विवरण.

1- आकाश पुत्र स्व0 बबलू निवासी बरामद माल का विवरण

1-मृतक रोहित का एक अदद ई-रिक्शा

2- मृतक का एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो कपंनी जूते व गमच्छा

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान थाना कनखल

2-400नि० अभिनव शर्मा थाना कनखल । 3-30नि0 खेमेन्द्र गंगवार चौकी प्रभारी जगजीतपुर

4-30नि0 भजराम चौहान थाना कनखल

5. हे० का0 प्रो0 राजेन्द्र उनियाल

6- कानि0 938 बलवंत सिंह धाना कनखल • 7 कानि0 407 सतेन्द्र रावत थाना कनखल 8- कानि0 916 निर्मल सिहं थाना कनखल

  1. कानि0 714 जयपाल

10- कानि0 653 उमेद सिहं

11- कानि0 817 बलवेत 12- कानि0 687 विजयपाल

13- कानि0 700 धीरज कण्डारी 14- कानि0 778 संजय कण्डारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button