उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

सिडकुल थाना पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

हरिद्वार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आपराधिक व्यक्तियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 15-0-2022 को दौराने रात्रि गस्त के सामने घर के पास झुग्गी के पीछे से अभियुक्तगण 1-सौरव पाल पुत्र राजेन्द्र पाल, 2-डिम्पल उर्फ अक्षय पुत्र नहार सिंह, 3- सन्नी पुत्र रविन्द्र, 4-अभिषेक पुत्र रूकम सिंह समस्य निवासीगण ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर को रात्रि के समय चोरी की योजना बनाते हुए चारों अभियुकों को 1-हथोडा, पेचकस छेणी, प्लास सहित गिरप्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना सिडकुल पर गु०अ०स०-325 / 2022 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया गिरप्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

1-गिरप्तार अभियुक्त

1-सौस्व पाल पुत्र राजेन्द्र पाल, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर 2- डिम्पल उर्फ अक्षय पुत्र नहार सिंह, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर 3- सन्नी पुत्र रविन्द्र, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर 4- अभिषेक पुत्र रुकम सिंह समस्त निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर

बरामद माल का विवरण

1- दो अदद हथोडी लोहा छोटी / बडी, 2- पेचकस, 3-लोहे की छेणी 4-प्लास

इतिहास

2-अभियुक्ता अभिषेक:- मु०अ०स०-263 / 2020 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना झबरेडा 2-अभियुक्त सन्नी-अ०सं०-263 / 2020 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना झबरेडा

पुलिस टीम

1-पद्यमिद्य अजय कृष्ण थाना सिडकुल

2- कानि० विक्रम थाना सिडकुल

-कानि जितेन्द्र थाना सिडकुल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button