

हरिद्वार। शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर डॉक्टर संत युधिष्ठिर लाल महाराज के नेतृत्व में 600 यात्रियों का जत्था हरिद्वार पहुंचा था जत्थे में शामिल श्रद्धालु भक्तों ने हरिद्वार के समस्त मठ मंदिरों का भ्रमण कर सन्त महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। तीर्थ नगरी हरिद्वार के मठ मंदिरों की यात्रा के बाद श्रद्धालु भक्त श्री बद्रीनाथ भगवान के दर्शन करने बद्रीनाथ की यात्रा पर गए। इस अवसर पर स्वामी जितेंद नाथ सरस्वती ने कहा कि सप्त सरोवर मार्ग स्थित शदाणी दरबार अपने श्रद्धालु भक्तों को तीर्थ यात्रा भ्रमण कराकर अपने भक्तों को हिंदू संस्कृति के बारे में जानकारी देने के साथ साथ श्रद्धालु भक्तों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक भी कर रहा है शदाणी दरबार का यह कार्य प्रसंस्नीय है।महामंडलेश्वर सुरेश्वर दास जयराम मोटलानी ने कहा कि शदाणी दरबार हिंदू संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित भाव से भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार कर हिंदू धर्म को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर भजन गायको ने धार्मिक भजनों से सभी श्रद्धालु भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया।

अमरलाल शदाणी ने बताया कि कोविड़ कॉल मे शदाणी दरबार के भक्तों ने कोई तीर्थ भ्रमण नही किया और सरकार की गाइड लाइन का पालन किया,अब 600 श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार और बद्रीनाथ में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचा है श्रद्धालु भक्तों ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर मठ मंदिरों में सन्त महात्माओं के आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आप को अभिभूत समझा।

सात दिवसीय धार्मिक यात्रा में आए श्रद्धालु भक्तों को शदाणी दरबार की ओर से गंगाजल और रुद्राक्ष की माला देकर सम्मानित किया गया। धार्मिक यात्रा में दीपिका शदाणी,
संगीता शदाणी,तुलसी देवी, गाबड़ा,बच्चा राम बत्रा, सुमित चावला, बेबू राम शदाणी,बंटी गाबडा,
शैलेंद्र रेलन सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।