उत्तराखंडहरिद्वार

आत्म अनुशासन है खेलों में सफलता का आधार : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी


प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को श्रीमहन्त रविंद्र पुरी महाराज ने किया पुरस्कृत


हरिद्वार । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि खेलों में तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता तभी अर्जित की जा सकती है जबकि जीवन में आत्म अनुशासन हो। श्रीमहन्त ने कहा कि खेलों में खेल भावना से भाग लेना ही प्राथमिक है जबकि जीतना द्वितीयक है। उन्होंने कहा कि भारत में खेलकूद प्रतिभाओं के निखार के लिए सरकार द्वारा उचित प्रयास किया जा रहा है तथा प्रबन्ध समिति भी इस बात के लिए कटिबद्ध है कि महाविद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतिभाओं को निखारा जाये। इस हेतु शीघ्र ही पंचायती एकेडमी आफ स्पोर्ट्स की स्थापना की जायेगी।


कैरम प्रतियोगिता युगल छात्रा वर्ग में छाया व खुशी को प्रथम, नंदिनी सेठ व दीक्षा पंत को द्वितीय, छात्र वर्ग में दिव्यांशु नौटियाल व प्रियांशु नौटियाल को प्रथम, आयुष चैहान व सूरज कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में आरती असवाल ने प्रथम, चारू सब्बरवाल ने द्वितीय व अर्शिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग कप्तान प्रिया सिंह की विजयी टीम में पूजा, नेहा असनवाल, तनीषा, मोनिका, जया, गीतिका, पलक, आरती, प्रीति तथा रनर अप टीम की कप्तान नंदिनी सेठ, दीक्षा पंत, रीबा, उर्वशी, श्वेता, इशिका भारद्वाज, हिमानी, अंकिता, मनीषा, नेहा सिंह ने प्रतिभाग किया। वहीं छात्र वर्ग में जतिन कुमार की विजयी टी में वंश अनेजा, जोनी कश्यप, हर्षित कुमार, ओजस, ओम शर्मा, विकास कुमार, विपीन कुमार, हर्षिक प्रजापति तथा रनर-अप टीम में कप्तान सिद्धार्थ पंत, अखिलेश, दिव्यांशु, प्रीति, प्रियांशु, अमन, दीपांशु, आयुष, अमन हटवाल, प्रांजल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वालीबाॅम प्रतियोगिता छात्र वर्ग में मीहिर वर्मा, शिवम यादव, आयुष सिंह रौथाण, अंकित सिंह, उत्सव आनन्द, प्रिंस कुनाल, हिमांशु की टीम ने प्रथम स्थान, रनर अप टीम में बिटटू, रजत, शिवदत्त, हिमांशु, निखिल, अमित, मुकुल की टीम रही।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह ने विजयी छात्र-छात्रा तथा समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. विनीता शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, नेहा गुप्ता, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय, पल्लवी शर्मा वैभव बतरा, विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button