निरंजनी अखाड़ा की 25अगस्त को साध्वी संजनानंद गिरी को बनाया जाएगा महामंडलेश्वर:श्रीमहंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़ा के सभागार में घोषणा करते हुए बताया कि मां कामाख्या मंदिर गुवाहाटी की साधिका साध्वी संजनानन्द गिरि को 25अगस्त को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार में विधि विधान और पूजा अर्चना कर महामंडलेश्वर बनाया जाएगा।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज बताया कि साधिका साध्वी संजनानंद गिरि जी से लगभग 4 वर्ष पूर्व कामाख्या मंदिर में भेंट वार्ता हुई थी उस दौरान माताजी ने अपनी इच्छा निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनने की प्रकट की ओर आज गुवाहाटी से चलकर हरिद्वार पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंची है। साधिका साध्वी संजनानन्द गिरि मां कामाख्या की साधक है साध्वी का दतिया मध्यप्रदेश मे स्कूल और आश्रम का निर्माण की रूपरेखा को धरातल पर उतारा जा रहा है। श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को हरिद्वार अखाड़े में पंच परमेश्वर और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर के समक्ष विधि विधान और परंपराओं से साध्वी संजनानंद गिरि को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा और इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन।
साध्वी संजनानंद गिरि ने बताया कि एम ए की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत मां कामाख्या की साधना करते हुए लोक कल्याण की भावना से अपना समूचा जीवन अखाड़े को समर्पित करना चाहती हु। उन्होंने कहा कि साध्वी संजनानन्द गिरि ने कहा कि अखाड़े की परंपराओं में रहकर देश और समाज का कल्याण किया जा सकता है।