हरिद्वार।विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा हरिद्वार जनपद के दौलतपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पगड़ी व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर गोस्वामी समाज के युवा नेता मुन्नू गिरि के आवास पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को गोस्वामी समाज की मातृशक्ति ने तिलक व गोस्वामी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिरि मुन्नू गिरि ने संयुक्त रूप से पगड़ी और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने में गोस्वामी समाज की अहम भूमिका है मेरे भव्य स्वागत से स्पष्ट हो गया है कि गोस्वामी समाज जनपद हरिद्वार में भाजपा के साथ है। विश्व गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट की मूर्ति का निर्माण कर सनातन संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मठ मंदिरों का कायाकल्प कर दशनाम गोस्वामी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है भारत का गोस्वामी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ से जुड़ा हुआ है। दौलतपुर के गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिरि व विनोद पुरी ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री काल में दौलतपुर की बेटी सृष्टि गोस्वामी को एक दिन का उत्तराखंड मुख्यमंत्री बनाकर गोस्वामी समाज का मान सम्मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया।गोस्वामी समाज की ओर से स्वागत करने वालो में प्रदीप गिरि, मुन्नू गिरि,विनोद पुरी,प्रवीन पुरी,अंकित गिरि,महेंद्र गिरि,श्रेष्ठ गिरि,आदेश गिरि,चिंटू गिरि,रोहित गिरि, नरेंद्र गिरि, रोहित गिरि,वीसू गिरि ,हरीश पुरी, विनय गिरि लेविस गिरि व गोस्वामी समाज की महिलाओ और ने मालाए पहनकर एवं तिलक लगाकर त्रिवेंद्र रावत का स्वागत अभिनंदन किया।