उत्तराखंडक्राइमरूरकी

रुड़की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 03 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार



* मोटरसाइकिल चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों को बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाने पर टीम गठित कर घटनाओं के अनावरण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा थाना स्तर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार व उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों में पूर्व में जेल गए अपराधियों का सत्यापन किया गया। पूर्व में जेल से रिहा हुए अभियुक्तों की गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार जगह-जगह चेकिंग की जा रही थी।


*दिनांक 14/06/ 2022* को उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ढंडेरा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली के कुछ लड़के चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स निकालकर उन्हें बेचने जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा विजय नगर तिराहा लक्सर–लंढौरा रोड पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल UK 17K 5868 पर सवार दो लड़कों को मोटरसाइकिल पर एक साइलेंसर सहित पकड़ लिया, साइलेंसर के संबंध में पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे सख्ती से पूछने पर इनके द्वारा बताया कि दिनांक 29/05/ 2022 को कर्नल एनक्लेव में सड़क किनारे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर UP 11J 8495 चोरी की थी, यह उसी मोटरसाइकिल का साइलेंसर है जिसे वह बेचने जा रहे थे। चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछने पर बताया है कि मोटरसाइकिल को चोरी करने के बाद दो-चार दिन अपने पास ही रखा था और उसके बाद दिनांक 4/6/2022 को नगला इमरती में एक कबाड़ी इसरार पुत्र इस्लाम को ₹8000 में बेच दी थी जो अभी भी कबाड़ी के घर पर ही है। अभियुक्त गणों की निशानदेही इसरार कबाड़ी की छत से मोटरसाइकिल के अलग-अलग पार्ट (इंजन, चेसिस ,टायर ,एक्सेल ,ब्रेक शूज, किक, गियर लीवर ,होज पाइप ,कलच होर्जिंग, चैन सेट आदि) सामान अलग-अलग टुकड़ों में बरामद किया गया जिस के संबंध में पूछने पर इसरार कबाड़ी द्वारा बताया कि यह सभी सामान चोरी की मोटरसाइकिल UP 11J 8495 को खोलकर अलग-अलग किया गया है, जिसकी पहचान छुपाने के लिए इंजन नंबर चेचिस नंबर को मिटा दिया है।


चोरी के उपरोक्त वाहन के संबंध में दिनांक 01/06/2022 को वादी श्री विजय कुमार पुत्र बीरबल सिंह निवासी कर्नल एनक्लेव ढंडेरा द्वारा कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 421/22 धारा 379 पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त गणों द्वारा मिलकर उपरोक्त मोटरसाइकिल को चोरी किया गया तथा अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के अलग-अलग किए गए पार्ट्स बरामद हुए हैं जिस पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 414/411 भादवी की वृद्धि करते हुए अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया।
तीनों अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिनके द्वारा कई मोटरसाइकिल चोरी करना तथा उन्हें अलग-अलग पार्ट्स कर बेच देना कबूल किया है। चोरी की अन्य मोटरसाइकिल की जानकारी कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा
गिरफ्तार अभियुक्त गण


(1) मोनू कश्यप पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की हरिद्वार
(2) सचिन सैनी पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की हरिद्वार
(3) इसरार (कबाड़ी) पुत्र इस्लाम निवासी नगला इमरती कोतवाली रुड़की हरिद्वार।

बरामदगी

मोटरसाइकिल UP 11J 8495के अलग-अलग पार्ट (इंजन,चेसिस,साइलेंसर, टायर ,एक्सेल ,ब्रेक शूज, किक, गियर लीवर ,होज पाइप ,कलच होर्जिंग, चैन सेट आदि)

मोटरसाइकिल UK 17K 5868 (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम


SHO देवेंद्र चौहान
SSI दीपक कुमार
SI रणजीत कनेडा
C,लक्ष्मीप्रसाद,गुलशन ,
जितेद्र ,बिपेंद्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button