घटना में प्रयुक्त बुलेट व लूटा गया सामान बरामद
कोतवाली नगर
दिनांक 18/12/22 को कोतवाली सिटी क्षेत्रांतर्गत बाइक सवार द्वारा पर्स लूट संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त आशीष सैनी पुत्र सुखबीर सैनी निवासी मुंडा खेड़ा कला लक्सर को घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक व लूट के सामान के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
आशीष सैनी पुत्र सुखबीर सैनी उम्र 24 वर्ष निवासी मुण्डाखेडा कलां लक्सर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1- घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक
2- 01 मोबाइल फोन सैमसंग
3- 2500/- रू0 नगदी एवं एक लाल रंग का मफलर व एक चश्मा
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला को0नगर हरिद्वार
व0उ0नि0 अनिल कुमार चौहान को0नगर हरिद्वार
उ0नि0 प्रवीन सिह रावत को0नगर हरिद्वार
का0 831 कमल मेहरा को0नगर हरिद्वार
का0 579 रमेश चौहान को0नगर हरिद्वार