Uncategorizedहरिद्वार

शदाणी दरबार से 44 हिंदू तीर्थ यात्री सिंध पाकितान यात्रा पर रवाना


: सिंधु और गंगा का होगा मिलन, सिंधु नदी का जल लेकर 22 दिसंबर पहुंचेंगे हरिद्वार संत डॉ युधिष्ठिर लाल

उदय शदाणी
रायपुर/हरिद्वार। शदाणी दरबार की ओर से 16 दिसंबर को सात दिवसीय यात्रा पाकिस्तान के सिंध यात्रा के लिए 44 हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। यात्रा पूरी कर 22 को सिंधु नदी का जल लेकर 22 दिसम्बर को शदाणी दरबार के नवें पीठादीश्वर संत डॉ युधिष्ठरलाल सिंध यात्रा से वापसी पर हरिद्वार पहुंचेंगे।

शदाणी दरबार की और से ये यात्रा पिछले 42 वर्षों से लगातार चल रही है।


रायपुर ( छत्तीसगढ़) हरिद्वार स्थित सिंध ओर हिंद की 300 वर्ष प्रचीन शदाणी दरबार से गत 42 वर्षों से सिंध यात्रा पर जाने वाला जत्था 16 दिसम्बर को 7 दिवसीय यात्रा पर
वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गया है। वहां प्राचीन सरस्वती तट पर जहां वेद मंदिर आज भी वहां है। जहाँ शदाणी दरबार के प्रथम संत साईं शदाराम साहिब ने तप कर धुणिश्वेर महादेव की स्थापना की थी, हयात पिताफी, माता मंदिर खानपुर , अरूर माता मंदिर सखर, शदाणी सत्संग मंदिर घोटकी , शदाणी सत्संग हाल मीरपुर, श्री कृष्णा मंदिर दहरकी के दर्शन करेगा। शदाणी दरबार यात्रा प्रबन्धन कमेटी के सचिव सत्यव्रत शदाणी ने फ़ोन पर बताया कि 7 दिवसीय यात्रा में वहां पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होता है। जिस में इस बार श्री रामायण की कथा करने बनारस से स्वामी गोविंदानंद महाराज भी गए है। वहां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, एवं अनेक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन होता है। शदाणी दरबार के आठवें पीठादीश्वर संत गोबिंदराम साहिब के समय से इंडो- पाक एग्रीमेंट के अंतर्गत गत 42 वर्षोँ से पाक की यात्रा पर हिन्दू तीर्थ यात्रियों का जत्था जाता है। पाक से भारत की यात्रा पर वहां से हिंदू तीर्थ यात्रियों जत्था आता है। 22 दिसम्बर को शदाणी दरबार के नवें पीठादीश्वर संत डॉ युधिष्ठरलाल सिंध यात्रा से वापसी पर हरिद्वार पहुँचगे। सप्त सरोवर स्थित संत शदाणी घाट पर सिंधु ओर माता गंगा का मिलन होगा।
इसनेट
पांच राज्यों से 44 श्रद्धालुओं का जत्था
इस यात्रा में 5 राज्यों के 44 श्रद्धालु शामिल है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के हिंदू तीर्थयात्री शामिल है।

संत युधिष्ठिर लाल से लिया आशीर्वाद
हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान यात्रा में शदाणी दरबार तीर्थ के संत डॉ युधिष्ठिर लाल से आशीर्वाद लेने पहुँचे पाकिस्तान कई हिन्दू सांसद और सिंध प्रांत के विधायक भी पहुँचे शदाणी महिला मंडल सिंध द्वारा विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। संत राजाराम धार्मिक पाठशाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संत गोबिंदराम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ कैम्प लगाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button