उत्तराखंडहरिद्वार

रामानंद इंस्टीट्यूट ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस



रामानंद इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्थांन के सभी शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने बताया की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का निरंतर अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है।

भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है। विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया की 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनिया के सभी देशों से योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार करते हुए महज तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया। जिसके बाद 2015 में पहली बार विश्व ने 21 जून को योग दिवस मनाया।

संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने यह भी बताया की सभी के लिए योग का अत्यधिक महत्व है। एवं सभी शिक्षक एवं छात्रों को अपने शिक्षा प्रदान करने एवं ग्रहण करने के कार्य के साथ-साथ योग को भी अपनी दैनिक दिनचर्या मे सम्मलित करना चाहिए।

इस अवसर पर अश्वनी जगता, आर ऐ शर्मा, डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, मनोज बंसल, सचिन विश्नोई , डॉ रोहित कुमार, कृति जैन, हिमानी चौहान, विवेक जोशी, शगुन तनेज़ा, शिवांगी वर्मा, हर्षिता अरोड़ा, शिल्पा गिरी, प्रियंका वशिष्ठ, अंकित कर्णवाल, संगीता रानी, मोनिका गौतम, श्वेता रानी, हिमांशु सदपुरी, कोमल दिवाकर, रेनुका, निशी चौधरी, राबिता, शिखा सिंह, विवेक शर्मा, तूबा, कनिष्का, कविता पालीवाल, तरन्नुम, भाग्यलक्ष्मी, विश्वजीत, सौरभ आर्या, सचिन, हिमांशु सिंह, राहुल, अंकित कटारिया, मंजीत, साक्षी उनियाल, हिमांशु सेमवाल, पवन देव पांडेय, मयंक, कृतिका शर्मा, नवीन धीमान, शिव धीमान, आशु इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button