प्रयागराज न्यूज:महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या कांड में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने प्रयागराज पहुंच कर दर्ज कराए बयान
प्रयागराज/ हरिद्वार: महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या कांड में बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने प्रयागराज पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने महंत नरेंद्र गिरी से जुड़े कई विषयों पर महत्वपूर्ण पक्ष रखा। अदालत में गहमा गहमी का माहौल रहा।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे नरेंद्र गिरि 20 सितंबर 2021 को बांघबरी मठ के अतिथि कक्ष में फंदे से लटके मिले थे। सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य रहे आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और सुशील तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। आनंद गिरि चित्रकूट जेल में बंद है। इस मामले की जांच सीबीआई ने की है। मामले में वादी मुकदमा अमर गिरि अदालत में गवाही देने के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। जिससे मुकदमे में गवाही पूरी नहीं हो सकी। पिछले नियत तिथि पर कोर्ट ने अमर गिरि को गिरफ्तार कर पेश करने का पुलिस को आदेश दिया था। लेकिन पुलिस अमर गिरि को अदालत में हाजिर नहीं कर पाई। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमर गिरि के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट अभी तक तामील नहीं हो सका है, जिस पर कोर्ट ने अभियोजन का पक्ष सुनने के बाद दूसरे गवाह के रूप में रविंद्र पुरी को समन भेजने की अनुमति दी।
महंत नरेंद्र गिरि के आत्महत्या के मुकदमे की सुनवाई अब अपर सत्र न्यायाधीश रामप्रताप सिंह राना ने शुरू की है। कोर्ट ने विचाराधीन मुकदमे की प्रक्रिया को बढ़ाते हुए दूसरे गवाह के तौर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी को बयान दर्ज करने के लिए समन जारी किया गया था। बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने प्रयागराज पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए। अदालत की प्रक्रिया जारी है, उम्मीद है कि इस पूरे मामले में जल्द ही कोर्ट से कोई फैसला आएगा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें बयान देने के लिए बुलाया था। उन्होंने निर्धारित समय पर अदालत पहुंचकर अपना बयान दर्ज करा दिया है।
——-