उत्तराखंडचुनाव 2022हरिद्वार

प्रेस वार्ता:भाजपा राज में ड्रग माफियाओं के शिकंजे में पुण्य-पवित्र ‘‘धार्मिक धाम हरिद्वार’’:सुरजेवाला

हरिद्वार।हरिद्वार में प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा  भाजपा राज में ड्रग माफियाओं के शिकंजे में पुण्य-पवित्र ‘‘धार्मिक धाम हरिद्वार’’ 

देवभूमि उत्तराखंड की पुण्य पावन पवित्र नगरी हरिद्वार, जहां समुद्र मंथन से निकला अमृत छलका हो,
जहां पापनाशिनी, मोक्षदायिनी माँ गंगा की अविरल धारा बहती हो, ऐसे धार्मिक धाम को भाजपाई सत्ता ने
अवैध नशे, चरस, गांजा, स्मैक, हेरोईन जैसे अनेकों मादक पदार्थों की न सिर्फ गर्त में धकेला, बल्कि
भाजपाई अधर्मी सत्ता की सरपरस्ती में ‘‘महाकुंभ’’ के दौरान कोरोना की विभीषिका में खुला भ्रष्टाचारी खेल
खेला गया।
अवैध नशे के माफियाओं ने पवित्रधाम हरिद्वार की पीढि़यों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र किया है, कांग्रेस
पार्टी संकल्प लेती है कि उसे जड़ से उखाड़ फेंकेगे और मादक पदार्थ के माफियाओं की रूह कांप जाए,
ऐसा कड़ा दंड देंगे।
भाजपाई सत्ता की नाक के नीचे हरिद्वार में ड्रग तस्करों को बोलबाला! अक्टूबर, 2021 में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पढ़कर मुझे गहरा आघात पहुंचा। इस समाचार पत्र
में बताया गया था कि हरिद्वार जिला स्मैक का हब बनता जा रहा है। हरिद्वार में ‘‘गांजा और अवैध शराब’’
के साथ अब ‘‘स्मैक’’, हरिद्वार की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए इस्तेमाल हो रही है। बड़ी मात्रा में
अब ‘‘गांजे’’ के साथ, ‘‘स्मैक’’ जैसे घातक कई प्रकार के ‘‘सिंथेटिक ड्रग्स’’ का अवैध कारोबार चैंकानेवाले
स्तर तक पहुंच गया है। मादक पदार्थ की कारोबारी के इस धंधे में माफिया अब मासूम बच्चों और महिलाओं का भी इस्तेमाल करने
लगे। इस खबर में बताया गया कि हाल ही में दो युवा ज्वालापुर पुलिस द्वारा 15 किलोग्राम गांजे के साथ
पकड़े गए हैं। इसी प्रकार, कुछ आदमी और औरत शामपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास बड़ी मात्रा में स्मैक के
साथ पकड़े गए।
इसी प्रकार, सिडकुल पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में कुछ युवाओं से स्मैक पकड़ा गया। पथरी पुलिस द्वारा भी
स्मैक के साथ व्यक्ति पकड़े गए। ‘‘हर की पौड़ी’’ पर भी संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक आदमी और
औरत की तलाशी ली गई तो उनके पास बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हुआ। यह भी खुलासा हुआ कि अकेले
साल, 2021 में इस प्रकार के सैकड़ों प्रकरण हरिद्वार जिले के विभिन्न भागों में सामने आए। भाजपा सरकार
और उसकी पुलिस इन ‘‘संगठित माफियाओ ं’’ को पकड़ने की बजाय छोटे-मोटे नशे के तस्करों को पकड़कर
खाना-पूर्ति कर रही है।
उत्तराखंड में भाजपाई सत्ता की नाक के नीचे ‘‘सत्ता के सफेदपोशों और खाकी’’ की सांठगांठ से अवैध
नशों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है। हाल ही में अप्रैल-जून 2021 में ऊधमसिंह नगर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कई आरोपियों में दो
पुलिसकर्मी भी थे, जिनके पास से 1940 किलोग्राम ‘‘नार्कोटिक्स’’, ‘‘ड्रग्स’’ पकड़ा गया और 6,000 किलो
‘‘गांजा’’ बरामद किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button