कारोबार

व्यापार के साथ-साथ समाज सेवा भी करें:नवीन वर्मा:देखे वीडियो

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक रानीपुर मोड़ स्थित एलजी होटल में आयोजित हुई। प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत पूरी टीम का स्वागत किया गया। प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए।


बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव कैलाश केसवानी और संचालन संचालन संजीव नैय्यर जिला महामंत्री ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने कहा कि हरिद्वार में संगठन की अच्छी शक्ति है।

संगठन का पूरे उत्तराखंड में एक संदेश जाता है। कोरोना काल में जब व्यापारियों के सभी काम बंद हो गए थे, ऐसे समय में हर जगह हरिद्वार और अन्य स्थानों पर भी व्यापारियों ने जन सेवा की। उन्होंने कहा कि व्यापार के साथ-साथ समाज सेवा भी करें।

समाज फूलेगा और फलेगा तो व्यापार भी अवश्य बढ़ेगा। कहा कि जिस सेवा के लिए उन्हें दायित्व मिला है, उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा से करेंगे। प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि व्यापारी को बचाना है तो सरकार व्यापारियों के लिए आसान किस्तों पर लोन की व्यवस्था करें। व्यापारी हित के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। व्यापारियों को जो भी सहयोग चाहिए वो हम देंगे। प्रदेश संरक्षक अनिल गोयल ने हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की। प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी राम अरोड़ा, मनोज सिंघल, मुकेश भार्गव प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन नागलिया
जिला प्रभारी प्रमोद जोहर, जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला संगठन महामंत्री डॉ. संदीप कपूर, संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी, जिला उपाध्यक्ष राकेश गोयल, अमर कुमार, रवि ढींगरा, मनोज गुप्ता, श्याम अधलक्खा, राकेश मल्होत्रा, इरफान अंसारी, अनिल पूरी, राजीव तुबड़िया, प्रवीण कुमार, आशुतोष शर्मा, प्रदीप कालरा, कमल बृजवासी, राजीव पाराशर, सुमित श्रीकुंज, विक्की आडवाणी, नागेश वर्मा, राजकुमार गुप्ता, अरुण राघव, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, विक्की शर्मा, अतुल गुप्ता, अध्यक्ष सुनील शर्मा डिम्पी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button