Uncategorizedउत्तराखंडचुनाव 2022हरिद्वार
मतदान की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना


हरिद्वार। हरिद्वार जिले की 11 विधानसभाओं में सोमवार को मतदान किया जाएगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
रविवार को बीएचईएल सेक्टर एक रामलीला ग्राउंड एवं शिवडेल स्कूल से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। 11 विधानसभाओं के अलग-अलग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन आदि के साथ रवाना किया गया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई। जहां सोमवार की सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा।
