उत्तराखंड

कोटद्वार शहर को स्मार्ट पुलिसिंग के तहत स्मार्ट सिटी बनाने की ओर पौड़ी पुलिस का एक सफल प्रयास

(पौड़ी गढ़वाल)



*पौड़ी, श्रीनगर के बाद अब कोटद्वार शहर की बारी, शहर में चप्पे चप्पे पर रहेगी आधुनिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के प्रयासों व बी0ई0एल0 कम्पनी के सहयोग से कोटद्वार शहर में जगह-जगह पर लगाये गये है 50 हाई रेजुलेशन सी0सी0टी0वी0 कैमरे, कोतवाली कोटद्वार में बने कट्रोल सेन्टर से की जाएगी 24 घण्टे मॉनीटरिंग।*

*स्मार्ट एएनपीआर कैमरों से 24 घण्टे रहेगी निगरानी, बॉर्डर क्षेत्र में लगे एएनपीआर कैमरों से शहर में आने वाले संदिग्ध वाहनों की नम्बर प्लेट से आसानी से मिल सकेगी वाहन स्वामी की डिटेल।*

* विधान सभा अध्यक्ष  रितु खण्डूड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  श्वेता चौबे एवं निदेशक बी0ई0एल  मनोज जैन द्वारा कोतवाली कोटद्वार में सी0सी0टी0वी कैमरों व आधुनिक कण्ट्रोल रूम का किया विधिवत लोकार्पण।*

*जनपद के मुख्य मुख्य शहरों में बिछाया गया है हाईटेक सी0सी0टीवी कैमरों का जाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के प्रयासों की चौतरफा हो रही सराहना।*



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा कानून व्यवस्था व अपराधों पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत समस्त पौड़ी जनपद में हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों से पौड़ी व श्रीनगर शहर में पहले से ही हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जा चुके है। इसी क्रम में बी0ई0एल0 द्वारा सी0एस0आर0 योजना के तहत 01 करोड़, 1 लाख 60 हजार रूपये की लागत से 50 हाई क्वालिटी सी0सी0टी0वी0 कैमरों के अधिष्ठापन का कार्य किया गया है। आज दिनाँक 05.03.2024 को श्रीमती  रितु खण्डूड़ी माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदया द्वारा कोतवाली कोटद्वार में सी0सी0टी0वी कैमरों व आधुनिक कण्ट्रोल रूम का उद्धाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।



गढ़वाल का द्वार कहा जाने वाला कोटद्वार एक घनी आबादी वाला व्यस्ततम शहर है। जहाँ पर हर दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ होती रहती है किन्तु आपराधिक गतिविधियों के दृष्टिगत भी यह शहर अत्यन्त संवेदनशील है आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत इसकी संवेदनशीलता और भी बढ़ जाती है। कोटद्वार शहर की सीमा जनपद बिजनौर उ0प्र0 से लगी होने के कारण आपराधिक प्रवृति के लोग यहाँ आकर अपराध करने के पश्चात वापस चले जाते है जिन पर नजर रखना व उन्हें ट्रेस करना आसान नही होता है इन कैमरों के लगने से आम जन के साथ-साथ पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। पुलिस द्वारा जनपद सीमा पर नजर बनाये रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं आपराधिक घटना के घटित होने पर अभियुक्तों को ट्रेस करने, संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाये रखने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने में काफी मदद मिलेगी।

शहर में मुख्य स्थानों (जैसे हल्दूखाता चौराहा, बालासौड़ तिराहा, सिनेमा तिराहा, दुर्गापुरी चौक, मोटाढ़ाक चौराहा आदि) पर नये 41 फिक्स कैमरे लगे है इसके अलावा बस स्टेशन, झण्डाचौक व नजीबाबाद चौक पर 01-01 पीटी जेड़ कैमरा तथा कोटद्वार शहर में एन्ट्री करने वाले स्थानों जैसे कोड़िया चेक पोस्ट, सिद्धबली चैक पोस्ट व चिल्लरखाल बैरियर प्रत्येक में 02-02 (कुल-06) एएनपीआर (Automatic number-plate recognition) कैमरे लगे है यह सभी कैमरे कोतवाली कोटद्वार में बने आधुनिक कन्ट्रोल रूम से 24 घण्टे मॉनिटर किये जायेगें। पीटी जेड़ कैमरों से जूम कर बारीक से बारीक चीजों को स्पष्ट देखा जा सकता है वहीं एनपीआर कैमरों द्वारा वाहनों के नम्बर प्लेटों को ट्रेस कर उनकी सम्पूर्ण जानकारी की जा सकती है।

इन सीसीटीवी कैमरों द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों नजर रखने, अपराध घटित होने पर उनके सफल अनावरण करने में, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु लगाये गये हैं। शीघ्र ही इन कैमरों को “स्मार्ट और इंटेलिजेंट कमांड और कंट्रोल रूम” पौड़ी मुख्यालय से इन्टीग्रेट किया जायेगा जिससे पौड़ी से पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button