हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में जस्ट डायल, डिट्टो इन्शुरन्स एवं ओरवल बिज़नेस सलूशन के द्वारा एम् बी ऐ, बी कॉम (होनर्स) एवं बी कॉम के छात्रों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
जस्ट डायल कंपनी में 11 छात्रों का चयन हुआ जिसमे से एम् बी ऐ के 6, बी कॉम (होनर्स) के 2 एवं बी कॉम 3 छात्रों का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद के लिए हुआ। जस्ट डायल में चयनित एम् बी ऐ द्वितीय वर्ष के छात्रों के नाम अनुज सिंह, अभिषेक वर्मा, गौरव शेखर, शुभम सिंह, नारायण तिवारी एवं पुनीत सिंह हैं, बी कॉम (होनर्स) तृतीय वर्ष के छात्रों के नाम चाहत धीमान एवं विशाल शर्मा हैं, तथा बी कॉम तृतीय वर्ष के छात्रों के नाम पारस सैनी, महिमा एवं तलविंद्र कौर हैं।
डिट्टो इन्शुरन्स में 5 छात्रों का चयन हुआ जिसमे से एम् बी ऐ के 2 एवं बी कॉम (होनर्स) के 3 छात्रों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद के लिए हुआ। डिट्टो इन्शुरन्स में चयनित छात्रों के नाम एम् बी ऐ प्रथम वर्ष से रुचिका गोयल एवं द्वितीय वर्ष से काजल पुंडीर हैं। बी कॉम (होनर्स) से चयनित छात्रों के नाम निर्मला थापा, ख़ुशी कटारिया एवं रूपा कुमारी हैं।
ओरवल बिज़नेस सलूशन में 16 छात्रों का चयन हुआ जिसमे से एम् बी ऐ के 9, बी कॉम (होनर्स) के 2 एवं बी कॉम 5 छात्रों का चयन एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद के लिए हुआ। ओरवल बिज़नेस सलूशन में चयनित छात्रों के नाम एम् बी ऐ प्रथम वर्ष से गुंजन एवं अनुराधा एवं एम् बी ऐ द्वितीय वर्ष से पुनीत सिंह, पलक मेहता, सोनिया, हिमानी, अनुज, कुनाल चौहान एवं शौर्य हैं, बी कॉम (होनर्स) तृतीय वर्ष के छात्रों के नाम आस्था राणा एवं तनिशा हैं तथा बी कॉम तृतीय वर्ष के छात्रों के नाम नवनीत कुमार, हिमांशु, मॉन्सी, इशिता एवं श्रुति शर्मा हैं।
जस्ट डायल कंपनी से मनीष भारद्वाज (मानव संसाधन प्रबंधक), डिट्टो इन्शुरन्स से लेखराज (मानव संसाधन प्रबंधक) तथा ओरवल बिज़नेस सलूशन से चरण सिंह (मानव संसाधन प्रबंधक) ने सभी छात्रों का साक्षात्कार लिया।
सभी चयनित छात्रों को संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने शुभकामनाये दी ।
संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई दी एवं बताया की संस्थान सदैव अपने छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है, एवं सभी छात्रों के प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है । इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी आर० ऐ० शर्मा, तथा प्रबंध एवं वाणिज्य विभाग से मनुज उनियाल, रोहित कुमार, विवेक जोशी, शगुन तनेजा, शिवांगी वर्मा, हर्षिल शर्मा, हिमानी चौहान, कृति जैन, हर्षिता अरोड़ा एवं निकिता धीमान उपस्थित रहे ।