हरिद्वार। हरिद्वार में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक क्लास में पढ़ाने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। टीचिंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने ये आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण और अभिभावकों के द्वारा क्लास में पढ़ाने के दौरान शिक्षकों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की शिकायत सामने आ रही थी। डीएम ने कहा कि आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।