उत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार

महिला महाविद्यालय में सेंटर ऑफ होम साइंस की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरिद्वार के कनखल में स्थित महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के सेंटर ऑफ होम साइंस के द्वारा महाविद्यालय में 12 मार्च 2022 को एक दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी का मुख्य विषय युवाओं पर महामारी वह लॉक डाउन का प्रभाव रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर लतिका गुप्ता (सी० आई० ई०) दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस विषय पर व्याख्यान दिया तथा इस समस्या से किस प्रकार समाधान प्राप्त हो इस विषय पर कार्यशाला में भी मुख्य वक्ता डॉक्टर लतिका गुप्ता ने विभिन्न तरीकों से सभी को अवगत कराया। वर्तमान समय में तथा इस महामारी के समय में युवा मुख्यतः महिलाएं कैसे सामंजस्य बढ़ाएं इस विषय पर भी इन्होंने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट व गवर्निंग बॉडी सचिव डॉ अशोक शास्त्री तथा महिला विद्यालय के सचिव डॉ वीणा शास्त्री, डायरेक्टर डॉ अल्पना शर्मा, प्राचार्य डॉ गीता जोशी, डॉक्टर विशाखा कुमार तथा मुख्य अतिथि डॉ लतिका गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज, महिला इंटर कॉलेज, महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, तथा एमoसीoएसo बाल विद्यापीठ कि सभी शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

हम सभी इस बात से विदित है, कि हम सभी शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी का सामना कर रहे हैं सभी आय वर्ग इस समस्या से अछूत नहीं है वह तनाव की किसी गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं यह उसका टीन एज ग्रुप के व्यवहार का बदलाव है युवा व महिलाएं इस महामारी से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। उन्हें एंजायटी और डिप्रेशन की समस्या बढ़ रही है। कई युवाओं को अकेले रहने की वजह से लोगों से मिलने जुलने में घबराहट और असहजता महसूस होती है। कुछ युवाओं को अपने मोबाइल फोन के साथ वक्त बिताने की आदत हो गई है, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा है।

इसमें महामारी का बुरा प्रभाव उनकी नियमित दिनचर्या पर भी पड़ा है जैसा कि या तो वह बहुत अधिक खा रहे हैं क्या बिल्कुल भी नहीं खाते इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है।

इसमें महाविद्यालय के बीएससी होम साइंस कि जाहन्वी, प्रेरणा, खुशी, आस्था, मीनाक्षी, फरहीन, काजल, स्वेता, साक्षी, गीतांजलि, कल्पना, डिंपल, एमoएसoसीo (फूड एंड न्यूट्रिशन) से ज्योति, अनीता, प्रियंका, नामदेव, प्रगति पांडे, रितिका, शिखा, रूसी, प्रांजली, पंकीला, शिवानी, एमकॉम से सिमरन खान, सपना राजपूत, देवांशी राजपूत, मुस्कान त्यागी, शिप्रा, सहाना, प्राची, राधा, आरती, चारु, स्वाति, एमo एo संगीत से मुस्कान, नूतन, एमo एo राजनीति विभाग से आकांक्षा, वैशाली, लता, मीरा, सपना, आरती, अल्फिया, आंचल उपस्थित रहे। स्मिता पांडे, डॉक्टर शैलजा, एकता अरोड़ा, डॉ रुपाली गुप्ता, पारुल, डॉ मीनाक्षी गुप्ता, डॉक्टर रिंकू बत्रानी, पल्लवी, डॉक्टर शेफाली, दीक्षा, डॉ अनुराधा, गरिमा, मोनिका, डॉ श्वेता शरण, प्रदीप महाराज उपस्थित रहे इसके सफल आयोजन में किरण शर्मा, सविता, प्रियंका, बाला, रेखा और गीता का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button