Uncategorizedउत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार
ज्वालापुर से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक रवि बहादुर ने किया गंगा पूजन,
कहां यह जीत आश्चर्यजनक नहीं जनता की जीत है जनता ने लड़ी है टिकट मिलने पर मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया था आज फिर आशीर्वाद लिया है गंगा का पूजन किया है अब विधानसभा में जाऊंगा और सभी का धन्यवाद करूंगा और जो उनकी अपेक्षाएं हैं उम्मीदें हैं उनको साकार करूंगा
,
उन्होंने कहा कि उन्होंने जो वादे किए हैं उनको पूरा करने की योजनाएं बड़ी साफ है स्ट्रेट है फॉरवर्ड है, काम करना है सबसे पहले सड़कों को ठीक करना है पानी निकासी रोकनी है युवाओं को शिक्षा रोजगार दिलवाना है,
युवाओं की अपेक्षाएं ज्यादा होने पर वे कहते है कि अब युवा ही जिले की दशा और दिशा तय करेंगे और कार्यकर्ताओं का आदर और सम्मान कराना अब उनका कर्तव्य होगा।