हरिद्वार, 10 जनवरी। राज्य स्तरीय वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कनखल निवासी ललित जिंदल के पुत्र निपुण जिंदल का श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पटका व मोतीयों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि राज्य स्तरीय वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले हरिद्वार के निणुल जिंदल अब कर्नाटक में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जो कि पूरे वैश्य समाज के लिए गौरव की बात है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के बालक बालिकाएं शिक्षा व अन्य सभी क्षेत्रों में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के लोग लगातार राष्ट्र हित में अपना योगदान दे रहे हैं। समय समय पर मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। विनीत अग्रवाल ने कहा कि निपुण जिंदल आगे चलकर राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, माध्विक मित्तल आदि शामिल रहे।