Uncategorizedउत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

ओटोमेटिव कम्पनी में पडी डकैती का हरिद्वार पुलिस ने किया 12 घंटे के भीतर खुलासा

एसएसपी अजय सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई जानकारी

कम्पनी के गार्डों को बंधक बनाकर बदमाश ले उड़े थे 40,00,000/- से अधिक का माल

वारदात को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्त आए गिरफ्त में, अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

चोरी सामान की 100% रिकवरी करते हुए टीम ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, सरिया रॉड, रेड़ा, 02 मोटर साइकिल की बरामद

टीम वर्क को पुलिस कप्तान ने सराहा, पुलिस टीम के लिए ₹10,000/- का नगद इनाम घोषित

थाना सिडकुल

दिनांक 08.01.2023 को 07 अज्ञात बदमाशों द्वारा सिड़कुल स्थित फाईन ओटोमेटिव कम्पनी में घुसकर 4 गार्डों को मारपीट कर बन्दी बनाने तथा हथियारों के दम पर कम्पनी से करीब 40 लाख रुपये के एल्युमिनियम रेडियेटर एवं एल्युमिनियम का अन्य सामान लूटकर भागने के सम्बन्ध में श्री विवेक कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल में दर्ज मु0अ0सं0 15/23 धारा 395, 397 भादवि का पुलिस टीम ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।

प्रकरण को गंभीरतापुर्वक लेते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह के निर्देशन में अलग अलग पुलिस टीमें गठित करने हुए प्रकरण के जल्द खुलासे के निर्देश जारी किए गए थे।इस दौरान जांच में जुटी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध आसिफ उर्फ पुष्पा तथा फरमान को नाजायज 315 बोर तमंचा, कारतूस व चाकू के गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कम्पनी में हुई डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की। इस दौरान अभियुक्तों की निशांदेही पर आसिफ के कबाड के गोदाम पर छापेमारी कर अभियुक्त गुड्डू, अमजद को दबोचते हुए ओटोमेटिव कम्पनी से लूटा गया पूरा सामान बरामद किया गया। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए तीन अन्य अभियुक्तों को तलाश की जा रही है।

अपराध करने का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ उर्फ पुष्पा अभियुक्त गुलफाम उर्फ फाना के साथ मिलकर बन्द पडी कम्पनियो की रैकी करते थे एवं सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा कर्मियो की संख्या की जानकारी करते थे एवं अभि0 गुलफाम द्वारा अन्य साथियो को इकट्ठा कर आसिफ के गोदाम मे रुकवाकर घटना करने का समय निश्चित कर धुंध व कोहरे का फायदा उठाकर कम्पनी मे घुसकर गार्डो को तमंचे व चाकू की नोक पर मारपीट कर बन्दी बनाकर कम्पनी से माल को रेडे के जरिये अपने गोदाम मे डम्प कर देते थे आसिफ खरीददार की तलाश कर सही दामो पर माल को बेचने का प्रयास करते था एवं अन्य साथी अपने अपने ठिकानो पर चले जाते थे

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1- आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल हाल निवासी किरायेदार इस्लाम टैंट वाले के कमरे मे अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार स्थाई निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उ0प्र0
2- गुड्डू पुत्र नवाब निवासी किरायेदार रसूलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ0प्र0 स्थाई निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उ0प्र0
3- अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू हाल निवासी कल्लू ठेकेदार का मकान अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार स्थाई निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उ0प्र0
4- फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0

आपराधिक इतिहास
1-अभियुक्त फरमान थाना सिड़कुल में दर्ज चोरी एवं नकबजनी सम्बन्धित मु.अ.सं. 55/22 धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि. में पूर्व में जेल जा चुका है।
2-अभियुक्त गुलफाम हत्या सम्बन्धित मुकदमें में पूर्व में जेल जा चुका है।
अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

फरार अभियुक्त-
1-गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद
2-शोएब पुत्र शाहीन उर्फ दद्दू
3-मोहसिन पुत्र निसार
समस्त निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0

बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस
2-एक अदद चाकू नाजायज
3-02 अदद रॉड सरियानुमा
4-घटना मे प्रयुक्त रेडा व 02 अदद मोटर साइकिल
5- 15 w radiator- black colour – 15 nos,
6- Kes 37 Radiator with stand silver colour- 01 Nos
7- Bel-22 Radiator silver colour – 2 Nos,
8- Kes-22 Radiator – 01 Nos,
9- Bombardioar Radiator with stand – 01 Nos
10- Kes-11 Radiator Light yellow colour- 01 Nos,
11- SC709-C Radiator in packing -03 Nos,
12- Motor IS-325 -01 Nos,
13- Air Cirket Bracker ACB-Old-1 Nos,
14- Dry Powder Extingusisher-01 Nos,
15- 50x40mm Pipes (12 Feet)-34 Nos,
16- 60×50 mm Pipe (12 Feet)- 05 Nos,
17-60×50 mm pipes (2.5 meter)-01 Nos,
18-60×50 mm pipes (2 Meter)- 02 Nos,
19- 35×25 mm pipes (12 feet)- 07 Nos,
20- 35×25 mm pipes (10 feet) – 02 Nos,
21- 35×25 mm pipes (4 feet)- 01 Nos,
22- 80×70 mm pipes (12 feet)- 04 Nos,
23- 80×70 mm pipes (11.5 feet)- 01 Nos,
24- 40 mm solid rod (12 feet) – 12 Nos,
25- 60 mm solid rod (12 feet), -02 Nos,
26- 30 mm Solid Rod (12 feet)-31 Nos,
27- 50×50 Square solid (12 feet) -05 Nos,
28- 100×100 Sqare Solid (12 feet) – 01 Nos,
29- 90 mm round fin role (220 kg)-01 Nos,
30- 52 mm round fin role (180 kg)-01 Nos,
31- 50×45 C Channel (12 Feet)- 50 Nos
32- 70×25 mm C Channels ( 32 Inch)-106 Nos,
33- 89×50 mm C- channel ( 17 Inch)-100 Nos,
34- 200×80 mm C- Channel (42 Inch)-01 Nos,
35-250×80 mm C – Channel (42 Inch) – 02 Nos,
36- 50×50 Sqaure Pipe (12 Feet ) -01 Nos,
37- 12 MM solid Rod (10 Feet) -116 Nos,
38- 16 MM solid rod ( 12 Feet)-08 Nos,
39- 8×7 mm Short bar (06 feet) – 10 Nos,
40- 8 mm threading rod (06Feet)- 84 Nos

पुलिस टीम-
1-SHO सिडकुल रमेश तनवार
2-निरीक्षक प्रमोद उनियाल (पुलिस लाईन हरिद्वार)
3-SSI शहजाद अली
4-SI विकास रावत
5- SI बलवन्त सिह
6-HC 101 सुनील सैनी
7-का0 1338 चन्द्रमोहन
8-का0 234 सतेन्द्र
9-का0 640 गजेन्द्र
10-का0 660 दीपक दानू
11-का0 1394 करम सिंह
12-का0 446 राकेश तिवारी
13-का0 उमेश (सीआईयू हरिद्वार)
14-का0 नरेन्द्र (सीआईयू हरिद्वार)
15-का0 चालक निलय यादव थाना सिडकुल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button