
पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
13 जून को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया था कि पथरी के गांव बुक्कनपुर निवासी मनोज पुत्र तेजपाल उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। उप निरीक्षक दीपक चौधरी को मामले की जांच दी गई थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।