शिक्षा
ब्रेकिंग:सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा रद्द, पीएम की बैठक में लिया गया निर्णय


सरकार ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया। कोरोना महामारी के अनिश्चितता भरे माहौल और विभिन्न हितधारकों की राय लेने के बाद फैसला किया गया कि इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।
सीबीएसई अब 12वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार करने के लिए कदम उठाएगा। यह एक पारदर्शी, वैकल्पिक प्रक्रिया के जरिए एक समय-सीमा के भीतर होगा। पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।बताते चलें कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर दिया गया था। उस समय 12वीं की परीक्षा के लिए फैसला नहीं लिया जा सका था।