उत्तराखंडहरिद्वार

मकर संक्रांति:हरकी पैड़ी क्षेत्र पर पसरा सन्नाटा,सुभाष घाट पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, देखे वीडियो

संदीप शर्मा

हरिद्वार।आज मकर संक्रांति का स्नान है मगर जिला प्रशासन द्वारा स्नान को प्रतिबंधित किए जाने के चलते हैं पूरे हर की पैड़ी क्षेत्र को बैरिकेड करके श्रद्धालुओं के आने के लिए प्रतिबंधित किया गया है पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर पूरे क्षेत्र को वेरीकेट करके आने वाले श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर जाने से रोकने के प्रबंध पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हैं स्नान के प्रतिबंधित होने से हर की पैड़ी समेत सभी घाट सूने पड़े हैं इसी इसी के बीच आज सुबह की गंगा आरती भी केवल चंद लोगों की उपस्थिति में ही हो सकी है सामान्य तौर पर मकर संक्रांति स्नान पर बड़ी संख्या में देशभक्त श्रद्धालु मां गंगा का स्नान करने के लिए हरिद्वार आते हैं मगर चूंकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने इस स्नान को प्रतिबंधित किया है इसके चलते पूरा हर की पैड़ी क्षेत्र खाली पड़ा हुआ है।

हालांकि हर की पौड़ी से सटे सुभाष घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ रही वही श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस का नहीं किया पालन इस पर प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहा है वहीं कई व्यापारियों का कहना है विश्वास घाट पर स्नान हो सकता है तो हर की पौड़ी पर क्यों नहीं।

सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि बाहर आपने देखा होगा हर बैरियर और हर नाके पर हमारी पुलिस मौजूद है और जो कोविड-19 गाईडलाइन है उसका अनुपालन कराना हमारी जिम्मेदारी है और मैं समझता हूं कि हमारी पुलिस फोर्स मुस्तैदी के साथ खड़ी है घाट लगवा पूरा खाली है और जो प्रतिबंधित किया गया है उसको पूरी तरह से इंप्लीमेंट कराने में सफल रहे हैं हां बैरिकेडिंग लगाई गई है हमारी कोशिश है पिछले दो-तीन दिनों से लगातार आप लोगों के माध्यम से मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यम से लोगों तक यह बात पहुंचाई गई कि अभी इस स्नान में हरिद्वार में प्रतिबंध रहेगा और उसका असर हुआ है और बाकी जो कुछ लोग अभी भी जो बैरियर पर हैं उनसे कोशिश कर रहे हैं कि वे आए उनकी कोशिश यही है कि कोविड-19 गाईडलाइन के अनुसार अन्य घाटों पर दूर जाकर स्नान करें लेकिन अमूमन जो मेन मेला क्षेत्र जो हमारा क्षेत्र है उसको हमने प्रॉपर मेंटेन किया हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button